Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 31, 2022

उद्घाटन मैच में संधान ट्रस्ट की टीम ने मारी बाजी



उद्घाटन मैच में संधान ट्रस्ट की टीम ने मारी बाजी


अनूपपुर/राजनगर(प्रकाश सिंह परिहार ):- ग्राम पंचायत सेमरा में स्वर्गीय मोतीलाल शर्मा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है,जहां पर बतौर मुख्य अतिथि केदार प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच संधान ट्रस्ट (डूमर कछार) पौराधार की टीम एवं रामनगर (डोला ) के मध्य खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में डोला की टीम 85  रन बना पायी, जिसका पीछा करते हुए संधान ट्रस्ट की टीम ने 9 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर उद्घाटन मैच में जीत हासिल की,जहां पर प्रिंस कुमार को 26 गेंदों पर 52 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।नगर परिषद डूमर कछार संधान ट्रस्ट की टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए टीम के साथ नगर परिषद डूमर कछार के पीआईसी मेंबर रवि सिंहसाथ ही पार्षद एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक राकेश दीवान भी अपने साथियों के साथ टीम के साथ उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages