जिले के 133 अनुपयोगी जीर्ण,शीर्ण शाला भवनो को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ
भवनों की कमी को देखते हुए 68 नए शाला भवनों की स्वीकृति
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के नौनिहालों को उनका स्कूल भवन अब नए कलेवर में दिखेगा शिक्षा के आधार को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की पहल पर जिले के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन, अध्यापन के लिए जहां एक ओर नए भवनों का निर्माण कराया गया है वही नौनिहाल विद्यार्थियों के जानमाल के खतरे को देखते हुए सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर मे स्थित पुराने अत्यंत जर्जर, जीर्ण, शीर्ण अनुपयोगी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं को ध्वस्त करने की कार्रवाई शाला प्रबंधन समितियों द्वारा की जा रही है जिन शालाओं में कक्षों की कमी है उसे दृष्टिगत रखते हुए जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 68 नए शाला भवनों के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने बताया है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से नए शाला भवनों के निर्माण के साथ ही सुदृढ़ संरचना के तहत आकर्षक रंगों को समेटे हुए चित्रकारी युक्त विद्यालय भवन शाला प्रबंधन समितियों को बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि नए शिक्षा सत्र में प्रवेश उत्सव नए कलेवर में सजे विद्यालयों में विद्यार्थी मना सकें इसके लिए पुराने जीर्ण शीर्ण प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के सर्वेक्षण, निरीक्षण और मौका पंचनामा व फोटोग्राफ के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अपलिखित किए जाने की कार्रवाई का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के आधार पर अपलेखन की कार्रवाई की जा रही है सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में अब तक 132 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवनों का भौतिक सत्यापन कर जीर्ण शीर्ण भवन का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर में 18 जनपद पंचायत जैतहरी में 25 जनपद पंचायत कोतमा में 31 जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 58 शाला शामिल हैं शाला भवनों की अप लिखित कार्रवाई लोक निर्माण विभाग के मैनुअल की धारा सात के पैरा 3.039 के नियमानुसार कर मलबे से प्राप्त उपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग अथवा नीलामी से प्राप्त राशि का लेखा-जोखा व इस आशय का प्रमाण पत्र जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर में प्रस्तुत करने के संबंध में कलेक्टर ने सभी शाला प्रबंधन समितियों को निर्देशित किया है अनुपयोगी जीर्ण शीर्ण भवन के हटने से शाला परिसर में विद्यार्थियों के खेलकूद के मैदान में इजाफा भी हो सकेगा!
No comments:
Post a Comment