डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती में भाजपा मंडल बिजुरी द्वारा मनाया गया बड़े हर्षोल्लास से
बिजुरी( ताराचंद प्रजापति)-भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजुरी द्वारा परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के छाया प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यालय सहित पत्येक बूथों मे मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा "रिंकू" के आव्हान पर मंडल के सभी 40 बूथों और वार्डों में एक साथ आयोजित किया गया और कई बूथों में वृक्षारोपण भी किया गया मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और संकल्प का प्रतीक है। उनके विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा देते हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया पौधारोपण भी उनके सपनों के भारत की ओर एक कदम है।”कार्यक्रमों में बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के सदस्य और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी रही, जिससे संगठन की एकजुटता और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय मिला।
No comments:
Post a Comment