मिलाद उन-नवी त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने नियुक्त किए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- शुक्रवार 05 सितम्बर 2025 को प्रतिवर्ष की भांति मिलाद उन-नवी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार के अवसर पर प्रातः 9ः30 बजे नगरों के विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला जाएगा, जो मस्जिद से निकलकर वापस मस्जिद पर दोपहर 1ः00 बजे तक समाप्त हो जाएगा, जिसमें अत्यधिक संख्या में लोग सम्मिलित होंगे। उक्त त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री हर्षल पंचोली ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति की है। साथ ही उन्होंने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सहयोग हेतु संबंधित नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
अनूपपुर थाना क्षेत्रांतर्गत तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान, थाना चचाई क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार अनूपपुर कौशलेन्द्र शंकर मिश्रा, थाना भालूमाड़ा क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार अनूपपुर मिथला प्रसाद पटेल, जैतहरी/वेंकटनगर थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी तहसीलदार जैतहरी रमाकांत तिवारी, कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभारी तहसीलदार कोतमा दशरथ सिंह, बिजुरी थाना क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार कोतमा धनीराम ठाकुर, रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार कोतमा ज्ञानदास पनिका, थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्रांतर्गत प्रभारी तहसीलदार पुष्पराजगढ़ संजय कुमार जाट, थाना अमरकंटक क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ सोहनलाल कोल तथा थाना करनपठार क्षेत्रांतर्गत नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ राजेन्द्रदास पनिका को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए हैं कि उक्त अवधि में थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment