रामनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,अपहृत नाबालिग बालिका सकुशल दस्तयाब
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार):-पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल दस्तयाब कर लिया।थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 120/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज प्रकरण में अपहृत बालिका कुमारी सजल पाव (परिवर्तित नाम) पिता होतम पाव, उम्र 17 वर्ष 07 माह, निवासी सेमरा, थाना रामनगर को पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर दिनांक 30/08/25 को छत्तीसगढ़ से दस्तयाब किया।
दस्तयाब की गई नाबालिग को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत उसकी माता सरस्वती पाव (परिवर्तित नाम) के सुपुर्द किया गया।रामनगर पुलिस की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही से परिजनों में प्रसन्नता है तथा क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment