अवैध कबाड़ कारोबार पर बिजुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही - एक टन स्क्रैप कबाड़ व वाहन जप्त ..!
एसपी मोती उर्र रहमान के निर्देशन में चल रही अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार) । जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध कारोबार, मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा और चोरी की संपत्ति जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद, बिजुरी पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर अवैध स्क्रैप कारोबार पर अंकुश लगाने का कार्य किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को बिजुरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लोहसरा रोड स्थित जाफर ट्रेडर्स के पास एक वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ स्क्रैप लोड किया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG16A-1706 को रोका गया।जांच के दौरान वाहन में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ मिला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी भालुगुडार थाना बिजुरी बताया। वाहन मालिक का नाम आशीष कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा निवासी बिजुरी होना बताया गया।
वैध दस्तावेज़ न मिलने पर वाहन और कबाड़ जब्त
पुलिस द्वारा मौके पर ही वाहन मालिक को तलब किया गया और धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर जवाब मांगा गया। जवाब में मालिक ने बताया कि वाहन को 08 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे चालक विजय कुमार सोनी द्वारा चलाया जा रहा था, किंतु स्क्रैप कबाड़ के परिवहन हेतु कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया।इस पर पुलिस ने लगभग 1 टन लोहे का कबाड़ स्क्रैप और उक्त पिकअप वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया। प्राथमिक जांच में मामला चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 106 बीएनएसएस के तहत दर्ज कर लिया गया है।
कुल जब्ती मूल्य ₹3 लाख 28 हजार
जप्त किए गए माल का अनुमानित मूल्य का कबाड़ (1 टन): ₹28,000 वाहन (महिंद्रा पिकअप): ₹3,00,000 कुल मशरूका मूल्य: ₹3,28,000 किया गया जप्त!
उक्त कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रभाकर पटेल, आरक्षक लक्ष्मण डांगी एवं आरक्षक प्रभाकर त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
जिले में लगातार जारी है अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment