Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, November 9, 2025

धनगवां बीट के जंगल में हाथी ने चार दिन से जमाया डेरा- खेतों मे लगी धान का कर रहे नुकसान, किसान परेशान



धनगवां बीट के जंगल में हाथी ने चार दिन से जमाया डेरा- खेतों मे लगी धान का कर रहे नुकसान, किसान परेशान


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से अनूपपुर जिले में प्रवेश किया एक हाथी जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के धनगवां बीट अंतर्गत जंगल में डेरा जमाया हुआ है जो रात होते ही जंगल से निकल कर चोई एवं कुकुरगोड़ा गांव के टोला,मोहल्ला में किसानों के खेतों में लगे धान की फसल मे पहुंचकर फसल को खा कर नुकसान कर रहा है विगत रात हाथी द्वारा एक घर में तोड़फोड़ कर खेत में लगे बोर मशीन एवं पाइपों को तोड़फोड़ कर नुकसान किया,हाथी के विचरण पर वनविभाग का मैदानी अमला हाथी की निगरानी के साथ आम जनो की सुरक्षा कर रहा है।

 फसल सहित घरों का कर रहे नुकसान

5 नवंबर की रात एक दांत वाला नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के वन परिक्षेत्र एवं वन मंडल मरवाही अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र की सीमा में पहुंचकर विगत चार दिनों से धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार,पड़रिया एवं कुकुरगोंड़ा के कुसुमहाई,चोई के भलुवानघर टोला एवं सारिस्थाल स्थान पर साम,रात होते ही जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल जिसमें महगू सिंह,महालाल सिंह पिता हीरासिंह गोंड़,इलाबाई पति अर्जुन सिंह सहित अनेको ग्रामीण के खेतों में लगी धान की फसल को खाकर नुकसान किया है वही चोई गांव के भलुवान घर टोला घर निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह के ईट वाले घर की दीवाल को तोड़कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को खाते हुए खेत में लगे सिंचाई वाले बोर पम्प की मशीन एवं पाइपों के साथ अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाया है,शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि इस हाथी का कहीं पता नहीं चला लेकिन रविवार की सुबह चौथे दिन फिर से धनगवां बीट के जंगल में ठहरने की जानकारी मिली है।


 हाथी के विचारण से ग्रामीण हो रहे परेशान 

एक हाथी के चार दिनों से निरंतर विचरण के कारण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रात रात भर जगा कर रात बिता रहे हैं ग्रामीण जन अपनी फसल एवं संपत्तियों के नुकसान के कारण परेशान है वहीं वनविभाग के मैदानी कर्मचारी इस हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए आम जनों को सुरक्षित रहने हेतु अपील करते हुए सुरक्षित रहने की बात ग्रामीणों से कह रहे हैं, हाथी द्वारा फसल एवं अन्य तरह की सामग्रियों का नुकसान किए जाने पर राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार किया जा रहा है, ग्रामीणो एवं जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर से अनूपपुर जिले में हाथी के विचरण पर चिंता व्यक्त करते हुए हाथी को जिले से बाहर किए जाने की मांग जिला प्रशासन एवं वनविभाग से की है।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages