Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 13, 2021

बिजुरी की जनता को मिल रहा काला पानी की सजा

 




बिजुरी की जनता को मिल रहा काला पानी की सजा

कोरोना संक्रमण का खतरा कम, काला पानी पीकर हो रही जनता बीमार



आम जनता की समस्याओं से दूर हट फैला रहे भ्रष्टाचार की जाल


इंट्रो:- संभाग की धनाढ्य नगरपालिका के नाम से चर्चित बिजुरी नगर पालिका अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है इस नगर पालिका में पैसों की कोई कमी नहीं लेकिन आम जनता को इस संक्रमण काल में भी काला पानी बांटा जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनता को काला पानी की सजा दी जा रही है जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता द्वारा पोस्ट शेयर करते हुए प्रशासन से साफ पानी मांग की जा रही है।


अनूपपुर:- नगर पालिका बिजुरी भ्रष्टाचार की इबारत लिखते नजर आ रही है कहीं सिविल कार्य में भ्रष्टाचार तो कहीं पानी टैंकर के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है अपने खास ठेकेदारों को ठेका देकर लाभ पहुंचाया जा रहा है एक और बिजुरी नगर की जनता काला पानी पीकर त्रस्त होकर लगातार प्रशासन से वह बिजुरी नगर पालिका से साफ पानी की उम्मीद लगाई हुई है वहीं दूसरी ओर बिजुरी नगर के जनप्रतिनिधियो की जनता से दूरी कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को पनाह देते नजर आ रहा है ऐसी परिस्थिति में आम जनता जाए तो जाए कहां।

जनता त्रस्त प्रशासन मस्त की कार्यशैली पर हो रहा कार्य



एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण फैलता चला जा रहा है वहीं दूसरी बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है ओर धनाढ्य नगर पालिका बिजुरी द्वारा नगर की जनता को काला पानी परोसा जा रहा है बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत कई वार्ड कंटेंटमेंट जोन भी घोषित किया गया है लेकिन कंटेंटमेंट जोन में भी समय से ना तो पानी की सुविधा है और ना ही जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंगते नजर आ रही है और अगर पानी दिया भी गया तो कोरोना पॉजिटिव मरीज काला पानी पीकर जरूर संक्रमित हो जाएंगे।

आपदा को अवसर समझ कर रहे कार्य....

नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत लगातार संक्रमण फैलता जा रहा था उसको देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा द्वारा कुछ वार्डो को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया जिससे संक्रमण का खतरा अन्य वार्डो तक न पहुंच सके वहीं दूसरी ओर उन वादों में नपा बिजली द्वारा आज तक सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर थोड़ा सा सैनिटाइजर छिड़काव कर महज खानापूर्ति करते नजर आई साथ ही नापा में सप्लाई की गई सैनिटाइजर की मात्रा की जांच नगर की जनता सोशल मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से उम्मीद जताई हुई है कि नगर की जनता को संक्रमण मुक्त करने के लिए नगर को सैनिटाइजेशन करना बहुत जरूरी है जिसको देखते हुए नपा बिजुरी की रवैया संदिग्ध नजर आ रही है।


सोशल मीडिया के माध्यम से नगर की जनता नपा के कार्यशैली पर खड़ा कर रही प्रश्न चिन्ह


नगर पालिका बिजुरी द्वारा टैंकर के माध्यम से काला पानी का वितरण किया जा रहा है जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है कनाडे नगरपालिका होने के बाद भी जनता काला पानी पीने के लिए मजबूर है ऐसे संक्रमण काल में भी नपा द्वारा काला पानी का वितरण किया जा रहा है जो कि सोशल मीडिया में कुछ वीडियो एवं फोटो पानी वितरण की लगातार वायरल हो रही है जो कि नगर पालिका परिषद के ऊपर इनकी मनमानी रवैए के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते नजर आ रहा है ऐसे संक्रमण के मौके पर भी नगर एवं कंटेंटमेंट एरिया में काला पानी का सप्लाई सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages