मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी ने किया आम जनता से अपील
संक्रमण से बचने के लिए शासन के गाइडलाइन का करें पालन-कमला कोल
शहडोल/सीधी:- मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीधी कमला कोल ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए आम जनता से अपील कि आज दिनांक 01-06-21 से सीधी में लाॅकडाउन खुलने की प्रक्रिया आरंभ हो रही है और हम सभी नगरवासी इसका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ,लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि शायद ये आगे आने वाले 15 दिन हमारे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली है,छोटी- छोटी सी असावधानिया हमारे लिए बडी मुसीबत का कारण बन सकती है,बंधनो से मुक्ति का उत्साह हमे फिर उसी स्थिती मे पंहुचा सकता है जहां से हम चले थे,ये आने वाले15 दिन नगर के आने वाले समय को तय करेंगे कि हम अब कोरोना को मात देंगे या फिर से किसी नये लाॅकडाउन को आमंत्रित करेंगे । जनता से अपील करते हुए प्रबुद्ध नागरिको से एक विनम्र विनंती कि सरकार द्वारा जारी नियमो के अतिरिक्त स्वयं अनुशासन निर्धारित करे जब तक बहुत ही जरूरी कार्य ना हो आप स्वयं या घर के किसी भी सदस्य को घर से बाहर जाने के लिए प्रेरित न करे,बाहर से घर मे प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को सेनिटाइजर.डबल मास्क का उपयोग करने पर ही प्रवेश दे साथ ही उचित दूरी का भी विशेष ख्याल रखे । जरा सी लापरवाही आपको तथा आपके परिवार के लये बहुत बडी मुसीबत कारण बन सकती है,इस महामारी मे हम सभी ने बहुत से अपनो को खोया है तो आइए आज संकल्प ले कि अब और नही इस बार हम अपने द्रुढ निश्चय ,और द्रुढ अनुशासन से इस महामारी को मात देंगे और वापस जीवन का वो ही आनंद लेंगे जो इस महामारी के पहले था। नगर की जनता कुछ भी सामान खरीदने बाजार जाए तो सोशल डिस्टेंस का पालन करें और साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें जिससे संक्रमण का खतरा नागरिकों तक न पहुंच सके।
No comments:
Post a Comment