Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, June 6, 2021

नवगठित डोला, डूमरकछार, बनगवां भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार,नगरीय निकाय के नियमो की अनदेखी

 


पैसा व सिफारिश के बिना नही किया नगर परिषद में भर्ती,जाच से खुलेगी पोल


 नवगठित डोला, डूमरकछार, बनगवां भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार,नगरीय निकाय के नियमो की अनदेखी



स्थानीय युवाओं के हक पर डाका- पैसो के फेर में करते रहे मनमानी भर्ती


इंट्रो- नवगठित नगर पंचायतों में मनमानी तरीके से भर्ती कर मनमानी रवैया अपनाए हुए है आज के समय में पैसा या पहुंच ही काम आता है इस बात को चरितार्थ कर दिए नवगठित नगर परिषद बंनगवा, डूमर कछार,डोला में हुए भर्ती को लेकर यहां पर या तो पैसे के दम पर भर्ती हुए या नेताओं की सिफारिश पहुंच के दम पर भर्तियां हुई बताया तो यहां तक जाता है कि कर्मचारियों ने भी अपने रिश्तेदार दोस्त मित्रों  को भी यहां पर नौकरी में रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े ! पीछे रह गए तो वह पढ़े-लिखे युवा जो हमेशा  दम भरते रहे कि हमारा कहीं भी आप इंटरव्यू ले लीजिए हम पास होकर ही नौकरी करेंगे वह युवा आज इंटरव्यू को तके  ही रह गए पैसा और पहुंच वाले नौकरी पा गए अब युवाओं के पास एकमात्र ही रास्ता बचा हुआ है आंदोलन !


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- आपदा को अवसर बनाकर नगर परिषद में जिस प्रकार से भर्तियां की गई उन भर्तियों से कई सारे सवाल उठने लाजमी है जब कोरोना संक्रमण से पुरा जिला का  त्राहिमाम कराह रहा था तो नवगठित नगर परिषद में  पैसे और रसूख के दम पर भर्तियां चल रही थी इस भर्ती में आपदा पर अवसर सभी ने तलाशा चाहे वह सरकारी कर्मचारी रहा हो या फिर जनप्रतिनिधि सभी ने मिलकर अपने अपने हिसाब से सेटिंग नवगठित नगर परिषद में कर डाली, इस भर्ती को लेकर कहीं भी  युवाओं को कानो कार खबर नहीं चली कि यहां पर नवगठित नगर परिषद के लिए भर्तियां की जा रही हैं आखिर इतने बड़े भर्ती घोटाले पर अभी तक जिम्मेदारों की चुप्पी से कई सारे सवाल उठने भी लाजमी है !


सूची में 25 फिर कहां से आ गए और कर्मचारी....



 नगर परिषद मे युवाओं ने भर्ती को लेकर विरोध किया सबसे पहले युवाओं ने कितने कर्मचारी हैं उसकी सूची मांगी विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सूची उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ को कहा,  23,3, 2021 को जो सूची उपलब्ध कराई उसमें 25 कर्मचारी के नाम अंकित है लेकिन एक बार पुनः  इन कर्मचारियों की पोल जब खुल गई जब अन्य जगह के लोग आकर नगर परिषद में अपनी हाजिरी व नौकरी लगवा कर काम करने लगे बताया गया कि कर्मचारी का नाम प्रकाश कुमार तिवारी पदनाम सहायक राजस्व निरीक्षक वर्तमान पता कोतमा रोड अनूपपुर, कर्मचारी का नाम विशेष कुमार मिश्रा पता वार्ड क्रमांक 5 धनपुरी जिला शहडोल व एक अन्य के आई कार्ड के साथ नगर परिषद मे कर्मचारियों को देखा गया कुल मिलाकर जहां पर नगर परिषद को भर्तियों पर रोक लगानी थी और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ करना था, लेकिन नगर परिषद ने गुपचुप तरीके से भर्तियां पर भर्तियां करते ही गए लेकिन इन भर्तियों को लेकर स्थानीय युवाओं को कितना लाभ मिला अभी तक नगर परिषद बताने को तैयार नहीं है, गौरतलब है कि नगर परिषद के सीएमओ ने साफ तौर पर कह दिया है कि हमारे यहां किसी प्रकार से कर्मचारियों की कोई सूची नहीं है जिससे हम आपको उपलब्ध करा सके !


स्थानीय युवाओं में आक्रोश,चलाया गया था हस्ताक्षर अभियान...

 जिस प्रकार से नगर परिषद बनगवां, डोला डूमरकछार में भर्ती के नाम पर मनमानी की गई स्थानीय युवाओं को अवसर नहीं दिया गया इससे स्थानीय स्तर की युवा काफी नाराज हैं उनमें आक्रोश देखा जा सकता है स्थानीय युवाओं का कहना है कि जल्द ही प्रशासन इस मुद्दे पर निर्णय लें और  विकेंसी निकालकर स्थानीय युवाओं को अवसर दें अगर समय रहते स्थानीय युवाओं को प्रशासन अवसर नहीं देती तो आगे चलकर आंदोलन हो सकता है !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages