Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, November 25, 2021

रिलायंस फाउंडेशन के स्तुत्य पहल से जरवाही में आयोजित ई - श्रम जागरूकता शिविर में 4 सौ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का बना श्रम कार्ड



रिलायंस फाउंडेशन के स्तुत्य पहल से जरवाही में आयोजित ई - श्रम जागरूकता शिविर में 4 सौ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का बना श्रम कार्ड



शहडोल/बुढार:- रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम जरवाही में श्रम एवं रोजगार विभाग के निर्देशन पर गुरुवार को वृहद ई - श्रम जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया और शिविर स्थल पर 400 लोगों का ई - श्रम कार्ड तैयार किये जाकर प्रदत्त किया गया।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस की सुविधा से लाभान्वित कराने के पुनीत उद्देश्य से ई - श्रम जागरूकता एवं पंजीयन शिविर कार्यक्रम स्थल पर ग्राम जरवाही, बिरूहली, मरजाद, सावो, कटकोना, पकरिया, चंगेरा, बैरिहा, भागा तथा देवरी सहित विभिन्न ग्रामों के नागरिक शिविर स्थल पर प्रातः से ही पहुंचने लगे और शायं तक 400 लोगों का ई - श्रम पंजीयन कार्ड बनवाये जाकर प्रदान किया गया।



ई - श्रम जागरूकता शिविर कार्यक्रम उपमुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) जबलपुर - सुनील कुमार के मुख्यातिथ्य में तथा सहायक श्रमायुक्त छिंदवाड़ा - प्रभाकर दीक्षित, श्रम वर्ततन अधिकारी (केंद्रीय) शहडोल मनु भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।

इस अवसर मुख्यातिथ्य उप मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय - सुनील कुमार ने कहाकि - केंद्र सरकार की अभिनव योजना ई - पंजीयन है, जिसका सीधा लाभ श्रमिकों को सुगमता से पंजीयन के हो जाने से अर्जित हो सकेगा वहीं भविष्य की जनकल्याणकारी योजना का इसके माध्यम से लाभ मिल सकेगा वहीं पंजीयन से 2 लाख का बीमा का लाभ अर्जित हो सकेगा, यही ई - कार्ड आधार कार्ड की भांति ही है।

विशिष्ट अतिथि - श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) शहडोल मनु भारद्वाज ने शिविर को संबोधित करते हुये कहाकि - ई - श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है, जिसके पंजीयन से शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजना का भरपूर लाभ मिल सकेगा और शिविर के आयोजन का मुख्य लक्ष्य यह है कि - पंजीयन कराने नागरिक आगे आयें।

रिलायंस फाउंडेशन सी.एस.आर. हेड राजीव श्रीवास्तव ने श्रम जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुये कहाकि - केंद्र एवं राज्य स्तर की जनकल्याणकारी योजना का भरपूर लाभ मिल सके जिसमें ई - श्रम कार्ड अति महत्वपूर्ण है, और पंजीयन हो जाने से लाभ सुगमता से निश्चित ही मिल सकेगा।

श्री श्रीवास्तव ने कहाकि - ई - श्रम कार्ड के पंजीयन कराये जानें से मुख्यरूप से - प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति, राशन, बिना ब्याज लोन, सुरक्षा बीमा तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ अर्जित करने में अतिसहायक है, जिस दिशा में रिलायंस फाउंडेशन भी प्रतिबंध है की अधिकाधिक लाभ नागरिकों को पंजीयन कराये जाकर लाभान्वित कराया जा सके और इसी तरह की शिविर अन्य ग्रामों में आने वाले समय में आयोजित की जायेगी।

रिलायंस प्रोजेक्ट के एच.आर. हेड विधु दुबे ने शिविर कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथ्य, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्रीय नागरिकों का रिलायंस फाउंडेशन की ओर से आभार जताया।ई - श्रम जागरूकता शिविर एवं पंजीयन कार्यक्रम अवसर पर रिलायंस सी.बी.एम. प्रोजेक्ट लालपुर के उपसंस्था प्रमुख - मनीष वर्मा, प्रोजेक्ट के एच.आर. हेड विधु दुबे, फाउंडेशन सी.एस.आर. हेड राजीव श्रीवास्तव, रिलायंस परियोजना के अजीत सिंह, विनीत सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, डॉ समीम खान, आर.के. सिंह, संदीप साहू, वीरेंद्र प्रजापति, अभिलाष तिवारी, कुंअर बली तथा जरवाही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सौभाग्यवती, उपसरपंच जीवन केवट, बी.ए.सी. प्रमोद पारस विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को भव्यता दिलाने फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यकर्ता अजय पांडे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रयास सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages