Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 10, 2022

पूर्व नपा अध्यक्ष राम अवध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- नपा पसान में मची भ्रष्टाचार बिना कमीशन नहीं होता कोई काम



पूर्व नपा अध्यक्ष राम अवध ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- नपा पसान में मची भ्रष्टाचार बिना कमीशन नहीं होता कोई काम


इंट्रो- एक ओर प्रदेश के मुखिया द्वारा भ्रस्टाचार जड़ से ख़त्म करने की बात करते है वोही दूसरी ओर सरकारी राशि की होली खेली जा रही बीते दिनों गुरुवार को पूर्व नपा अध्यक्ष, भाजपा उपाध्यक्ष राम अवध सिंह ने पत्रकार वार्ता कर नपा पसान मे मचे भ्रष्टाचार व वर्तमान अध्यक्ष राजू सुमन गुप्ता के कारनामों का एक-एक खुलासा किया राम अवध सिंह ने बताया कि तत्कालीन सीएमओ रामसेवक हलवाई व नपा अध्यक्ष राजू सुमन गुप्ता ने मिलकर नपा पसान को लूटने में कोई कमी नहीं की जनता के पैसे को पानी के तरफ बहाया जिसकी शिकायत राम अवध सिंह  ने नगरीय प्रशासन मंत्री तक की है !


अनूपपुर/कोतमा:-  पिछले 5 वर्षों से हुए भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर आखिरकार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने अधिकारियों सहित नगरीय प्रशासन मंत्री को शिकायत करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया बताया कि नगर पालिका परिषद पसान में डीजल, पेट्रोल ,आइल में व्यापक भ्रष्टाचार किए 2011-12 से 2016 -17 तक की तुलना में आज 5 गुना खर्च किया जा रहा है जो फर्जी बिल बनवा करके पैसा अध्यक्ष और सीएमओ दोनों आपस में बांट लेते हैं, वहीं प्रत्येक सप्ताह बाजार की बैठ की वसूली नपा द्वारा की जाती है जिसमें 50% अध्यक्ष और सीएमओ रख लेते हैं शेष राशि जमा परिषद में हो पाती है, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, बस वाहन रिपेयरिंग, शव वाहन रिपेयरिंग एवं अन्य वाहनों की रिपेयरिंग के नाम पर भी व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार के साथ बिल लगाकर पैसे आहरित किए जा रहे हैं, विद्युत सामग्री एवं जल प्रदाय सामग्री में भी अध्यक्ष एवं सीएमओ की मिलीभगत सामने आई है !


आपदा को अवसर समझ कोरोना कॉल में मचाई लूट....

पत्रकार वार्ता के दौरान राम अवध ने कहा कि आपदा को अवसर बनाते हुए अध्यक्ष एवं सीएमओ ने मास्क, सैनिटाइजर बाजार दर एवं अन्य निकायों की दर की तुलना में 20 गुना अधिक पर खरीदी गई, पीपीई किट सामग्री क्रय में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया, स्वच्छता सामग्री जैसे कीटनाशक पाउडर, फिनायल बाजार दर से एवं अन्य निकायों की दर के तुलना में कई गुना अधिक दर पर सामग्री क्रय की गई व सिर्फ पेपरों में ही, उक्त सामग्री निकाय में नहीं आई ! स्टेशनरी प्रिंटिंग एवं अन्य सामग्री अपने सगे रिश्तेदारों के व्यवहारी जिला शहडोल से अधिक मात्रा में व बाजार दर से कई गुना अधिक दर पर क्रय किया गया वह स्वयं लाभ उठाया गया !


पेपरों तक सीमित कार्य .....

रामअवध सिंह ने बताया कि परिषद में इस तरीके से भ्रष्टाचार वर्तमान अध्यक्ष एवं तत्कालीन सीएमओ ने मचा रखे थे कि एक लाख के नीचे के कार्यों में सिर्फ पेपरों में ही काम किया गया धरातल में कहीं काम ही नहीं हुआ जो हुआ भी वह भी गुणवत्ता विहीन, जेम पोर्टल के माध्यम से अपने चहेते सप्लायरो अन्य ठेकेदारों का रेट देखकर अपने चहेते लोगों को रेट थोड़ा कम करा कर दिया जाता है जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, फ्लेक्स बैनर के नाम से बिना कार्य आदेश के अपने चहेते लोगों के नाम पर बिल भुगतान कर शासन के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जलाऊ लकड़ी बिना मंगवाए ही फर्जी बिल लगा कर भुगतान किया जा रहा है, निर्माण कार्य जो वर्तमान परिषद के द्वारा कराया गया है वह गुणवत्ता विहीन एवं व्यापक भ्रष्टाचार से लिप्त है जैसे सड़क नाली और भी अन्य कार्य जो जांच का विषय बनता है !


बिना वर्कआर्डर के हो गए काम....

पत्रकारों को राम अवध सिंह ने बताया कि परिषद में 50 लाख  का समान ठेकेदारों से मंगवाया गया है जैसे जल प्रदाय की सामग्री एवं विद्युत सामग्री फिनाइल जैसे सामानों की मौखिक बोलकर मंगवाया गया है, परिषद को इसका ठेका निकालना चाहिए था, नगर पालिका क्षेत्र में विद्युत पोल में लरी लगाया गया है जिसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा ₹200 होगी लेकिन बिल का भुगतान प्रत्येक पोल  लरी का लगभग 1000 से 15 सो रुपए किया गया है जो व्यापक रूप से भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है, आरोप लगाते हुए राम अवध सिंह ने कहा कि ठेकेदार के नाम का बिल मंगवा कर बिल वाउचर लगाकर कर्मचारियों द्वारा दिखाकर के कर्मचारियों के खाते में पैसे का भुगतान करके सीएमओ एवं अध्यक्ष द्वारा आहरण कर लिया जाता है 22 बिंदुओं की शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई है !




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages