Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, April 15, 2022

त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च



त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाने का दिया गया संदेश



 शहडोल(प्रकाश सिंह परिहार):- हनुमान जयंती व ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आज सायं शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुभारंभ जयस्तंभ चौक से हुई। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ,पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर सुश्री ज्योति परस्ते, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, तहसीलदार सुहागपुर श्री भरत सोनी सहित जिले के विभिन्न थाने के स्टाफ एवं थाना प्रभारी शामिल हुए। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अगुवाई में निकले इस फ्लैग मार्च में दर्जनों की संख्या में जिला प्रशासन का अमला तथा पुलिस बल मौजूद रहा। 

    फ्लैग मार्च सोहागपुर होते हुए गढ़ी, भूसा तिराहा, बायपास तिराहा, बाणगंगा रोड, गांधी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, इंदिरा चौराहा, मोहन राम तालाब, जैन मंदिर, पुरानी बस्ती, रेलवे फाटक सहित अन्य शहडोल नगर के अन्य विभिन्न मार्गो से होकर गुजरते हुए शहर में भ्रमण कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण के साथ मनाने का संदेश दिया।

 गौरतलब है कि आगामी त्योहारों की निगरानी के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा एवं शांति की दृष्टि से की गई है। इसी कड़ी में त्योहार से पूर्व आज फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना  वैद्य ने बताया कि हमारे द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर पूर्ण तैयारी की जा चुकी है। किसी भी अप्रिय घटना के लिए पुलिस बल सतर्क एवं चौकन्ना है। नगर में त्यौहार के दौरान शांति और सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages