धनपुरी नगर पालिका चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 9 से मीरा पनिका को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन
कई श्रम संगठनों का मिला भी मिल रहा समर्थन
शहडोल(प्रकाश सिंह):-धनपुरी आगामी दिनों में नगर पालिका का चुनाव संपन्न होना है जिसमें शहडोल जिले की कोयलांचल नगरी की नगर पालिका परिषद धनपुरी भी शामिल है जहां पर की इस बार अध्यक्ष का चुनाव सीधे तौर पर जनता के द्वारा न किया जाकर पार्षदों के द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपना-अपना जोर आजमाइश शुरू करते हुए जनता के बीच चरण वंदना प्रारंभ कर दी है इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 9 रेलवे कॉलोनी भगतसिंह सुखदेव राजगुरु वार्ड से पार्षद पद के लिए मीरा पनिका को चुनाव चिन्ह झाड़ू छाप आम आदमी पार्टी के द्वारा अधिकृत किया गया और उन्हें जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है और जनता खुद उन्हें कह रही है कि आप पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने और जीत कर जनता की सेवा करिए ज्ञात हो कि धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के अधिकांशतः वार्डों में कालरी कर्मचारी बहुतायत संख्या में निवास करते हैं इस कारण यहां पर पार्षद या अध्यक्ष चुनने में इन कालरी कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है ज्ञात हो कि मीरा पनिका पिता रामसनेही पनिका जो कि वार्ड क्रमांक 9 से अनारक्षित महिला सीट से पार्षद पद के प्रबल दावेदार की हैं वह पेसे से शिक्षिका हैं और उन्हें यहां पर कार्यरत कई श्रमिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है अगर सभी के दुख सुख में शामिल होने वाली मीरा पनिका वार्ड क्रमांक 9 धनपुरी नगर पालिका परिषद से चुनाव लड़ रही हैं तो उनके जीतने की संपूर्ण संभावना है खैर वार्ड क्रमांक 9 से आने वाले समय में कौन पार्षद बनता है यह तो जनता ही तय करेगी हां इतना जरूर है कि उक्त वार्ड में दिलचस्प मुकाबला होने की प्रबल संभावना है क्यों की मीरा पनिका के भाई संजीत सोनवानी पत्रकार है जो अपने वार्ड में जनता के सेवा के साथ अपनी एक अलग पहचान भी बनी हुई है जिसका फ़ायदा मीरा पनिका को मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment