Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, July 12, 2022

अगले चुनाव में मिलना चाचा, तब तक भजमन गोविंदम



अगले चुनाव में मिलना चाचा, तब तक भजमन गोविंदम



अनूपपुर:- वर्षों तक तारीख पर तारीख देने और अधिक फीस के लिए मशहूर चाचा ने इस बार पैराशूट से उड़ान भरी और अगली पार्टी में लैंड कर गए। कल तक जो चाचा कार का शीशा उतार कर भी लोगों से बात करने के लिए तैयार नहीं होते थे आज उन्हें भोली-भाली जनता याद आने लगी है। सेवा करने का ढोंग ऐसा कि पिछले जन्म का वास्ता देकर भी लोगों से बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जनता भी उनके स्वभाव को परख चुकी है और उन्हें सिरे से खारिज कर रही है। राजनीति की बिसात पर सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला वार्ड क्रमांक सात में है। यहां तथाकथित समाजसेवी चाचा ने ना सिर्फ 40 साल पुराना चोला बदला बल्कि वोटरों को लुभाने के लिए अपना व्यवसायिक  अंदाज भी बदल दिया है। पहले जहां उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक गिलास पानी भी मुक्त नहीं मिलता था वहीं अब मतदाताओं के लिए होटल में शराब पनीर चिल्ली का रोज चल रहा है भंडारा ।धनपुरी के मशहूर कुक जमील भाई की बनी पचास किलो मटन की बिरयानी जब बार बार बुलाने पर भी कोई खाने नही आया तो मजबूरी में घर घर बाटना पड़ा कई जगह वहा से भी वापसी हो गई पायल सिलाई मशीन का दाव भी नहीं चला आखिरकार बिलासपुर से दस लाख की पलटी करवाई गई और पांच हजार प्रति वोट बाट दिया गया मगर बात उससे भी नही बन रही परेशान स्टार प्रचारक अब सद्भाव बिगाड़ने से लेकर नौकरी दुकान के प्रति घर आश्वासन पर आ गए हैं अब इतनी दुकानें बनने के लिए जमीन कहा है तो वन विभाग की लेने का दावा करते हैं वन विभाग से जमीन लेने में रेलवे नेशनल हाईवे जैसे केंद्रीय संगठनों को दांतो तले पसीना आ जाता है किंतु ये नगरपालिका के लिए जमीन ले लेंगे का हास्यास्पद दावा करते घूम रहे हैं जहा तक सवाल नौकरी का है  सब समझदार हैं और इतिहास में कितनी नौकरियां दिलाई है सबको पता है lये सारे तीर खाली जा रहे हैंl अब स्टार प्रचारक प्रशासन की मदद का दावा कर अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अधिकांश लोग हंसी उड़ाते हुए इस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं l अब आखिरी दाव में स्टार प्रचारक  दो सौ मत तक गिनती पहुंचा लाज बचाने में प्रयासरत है हालाकि सारे दावे प्रतिदावे बीस तारीख तक ईवीएम के गर्भ में है सबका इंतजार जारी है तब तक पायल सिलाई मशीन शराब बिरयानी बापू तस्वीर के भरे लिफाफे मतदाता को अहसास कराते रहेंगे की तेरह तारीख की पांच बजे तक लोकतंत्र के तुम्ही राजा होl फिलहाल चाचा  के अंदाज में ही लोग उन्हें जवाब दे रहे हैं इस चुनाव में छोड़ो अगले चुनाव में फैसला करवाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages