Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 12, 2022

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता,बुलेरों वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार,21 किग्रा. गांजा सहित बुलेरों वाहन जप्त



अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता,बुलेरों वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार,21 किग्रा. गांजा सहित बुलेरों वाहन जप्त

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार ) :-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।इसी अनुक्रम दिनांक 11.08.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि बुलेरों वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते बिक्री हेतु अनूपपुर आने वाले हैं।
सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक हेतु अति0पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 
गठित विशेष टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान एवं छत्तीसगढ़ की तरफ से अनूपपुर की ओर आने वाले मार्गों पर बैरिकेटिंग करते हुए सघन चेकिंग प्रारम्भ की गई। उसी दौरान करीब रात्रि 09ः30 बजे जैतहरी-अनूपपुर मार्ग पर एक सफेद रंग की बुलेरों वाहन क्र0 एमपी 65 टी 1172 आते हुए दिखाई दी। वाहन चेकिंग टीम के द्वारा वाहन चेकिंग हेतु उक्त बुलेरों वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक के द्वारा पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने का प्रयास किया गया। वाहन की प्रतिक्रिया संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन चेकिंग टीम के द्वारा तत्काल वाहन का पीछा करते हुए साई मंदिर अनूपपुर के पास वाहन को घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें 02 व्यक्ति बैठे हुए थे, पुलिस टीम के द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम  राहुल पटेल पिता रामभजन पटेल निवासी पसला थाना कोतवाली अनूपपुर एवं विमल पटेल पिता दुर्गा प्रसाद पटेल निवासी पसला थाना कोतवाली अनूपपुर बताए। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलासी लेने पर बुलेरो की पीछे की डिक्की एवं सीट के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा के 05 पैकेट जिसका कुल वजन 21 किग्रा. रखा हुआ पाया गया। उक्त घटना पर थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 21 किलो कीमत लगभग 2.10 लाख की जप्त किया गया एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी में प्रयुक्त बुलेरों वाहन  जिसकी कीमत लगभग 05 लाख को भी जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा गांजे के स्त्रोत के संबंध में जानकारी एकत्र कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।


नषे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि. प्रवीण साहू, सउनि. संतोष वर्मा, प्रआर.108 रामखेलावन यादव, प्रआर.45 महेन्द्र राठौर, आर. 205 गुपाल सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा एवं आर.राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages