Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 1, 2022

हल्की- हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है.....!



हल्की- हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है.....!


अनूपपुर(राजनगर):-राजनगर राजस्थान भवन में 31 जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी तेजस्विनी शाखा के तत्वावधान में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया झूला के बिना सावन तीज का त्यौहार अधूरा माना जाता है इसे देखते हुए हमने झूले को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया था साथ में सेल्फी का कॉर्नर भी बनाया जिसे सुहागिन महिलाएं सावन तीज उत्सव  को यादगार बना सकें मान्यता है कि तीज पर्व पर सभी सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं वह पति की  लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य रुप  से सावन सुंदरी बनी ठनी सेठानी मनमोहक मुस्कान डांस ह़ोजी अंताक्षरी का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुमिता शर्मा सीमा शर्मा ऐश्वर्या अग्रवाल श्वेता शर्मा सीमा सोनी दोबारा डांस की प्रस्तुति दी गई।


मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सावन कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं का किया गया सम्मान

इस कार्यक्रम की प्रमुख बात यह थी अपने ही बीच की पूजनीय सम्मानीय वीरम देवी अग्रवाल अनीता अग्रवाल के माता जी का सम्मान किया गया जिसे उन्होंने खुश होकर आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए यह एक धरोहर के रूप में साबित होगा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए समाज की महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा की अध्यक्ष अनीता फरमानिया ने किया कार्यक्रम में सचिव प्रियंका अग्रवाल प्रियंका केजरीवाल पूजा अग्रवाल शीतल अग्रवाल मंजू अग्रवाल अनीता अग्रवाल अनीता गोयल ममता अग्रवाल अग्रवाल संगीता शर्मा पूजा शर्मा सीमा शर्मा निशा पंसारी सुषमा अग्रवाल सीमा नरोत्तम शर्मा निशा अग्रवाल स्वेता पोद्दार माया पोद्दार रीना अग्रवाल उपस्थित रहे सावन सुंदरी को  प्रथम  पुरस्कार श्वेता पोद्दार द्वितीय पुरस्कार माया पोद्दार को दिया गया  मनमोहक मुस्कान मुस्कान के लिए सिल्की पोद्दार को पुरस्कृत किया गया सादगी का पुरस्कार वर्षा गोयल को दिया गया मारवाड़ी युवा मंच तेजस्विनी शाखा ने समाज की सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया जो उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages