हैण्ड पम्प कर्मचारियों के अच्छे कार्य को देखते हुए डोला सी.एम.ओ ने किया सम्मानित
अनूपपुर/डोला:- अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद डोला में दैनिक वेतन भोगी में हैंडपम्प विभाग पर विगत दो वर्षो से अपनी सेवा दे रहे शनि खरे, रावेंद्र रजक,नवी उरांव ने निष्ठा और ईमानदारी से डोला नगर परिषद में कार्य किया है। नगर परिषद डोला क्षेत्र गर्मी के दिनों में पानी की भारी किल्लत होती थी जिसको लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष रेनू सुरेश कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी व समस्त वार्डों के वार्ड पार्षदों द्वारा पानी की समस्या को लेकर बैठक करते हुए नगर परिषद में कार्य कर रहे हैंडपंप के कर्मचारियों को डोला क्षेत्र के समस्त हैंडपंपों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया था जिसमें हेड पंप के कर्मचारियों द्वारा अपनी मेहनत व लगन से नगर परिषद में संचालित लगभग लगभग कई हैंडपंपों में सुधार किया गया जिसकी सराहना वार्ड वासी कर रहे हैं हैण्ड पम्प के कर्मचारियों द्वारा नलकूप को सही कर नगर के लोगो को पानी जैसी किल्लत से दूर किया है जिसको देखते हुए डोला नगर पालिका के मुख्य अधिकारी मुनींद्र मिश्रा ने गौरव दिवस के कार्यक्रम उपरांत पम्प विभाग के कर्मचारियों को डोला नगर अध्यक्ष रीनू सुरेश कोल,उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने माल्यार्पण कर उनको बधाई दी और इसी तरह अपने कर्तव्यों को निभाते हुए आगे भी अपना सेवा नगर परिसद डोला के लिए देते रहे।
No comments:
Post a Comment