रामनगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी के सामान सहित आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर(राजनगर):-रामनगर थाना प्रभारी के द्वारा लगातार एक के बाद एक चोरियों का खुलासा किया जा रहा है जिसके बाद एक बार फिर रामनगर थाना प्रभारी उनकी टीम के द्वारा चोरी पकड़ने में सफलता मिली है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुमित कुमार सिहं पिता महेन्द्र प्रताप सिहं उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 10 सुभाषनगर राजनगर में थाना रामनगर में दिनांक 10.12.22 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 08.11.22 की दरम्यानी रात उनके घर से कोई अज्ञात चोर ताला तोडकर सैमसंग कम्पनी का एसी, एक नग कूलर, 08 नग वासिंग मशीन का ड्रेन पाईप एवं 01 नग वैक्यूम पम्प कीमती 60000 रूपये का ले गया है रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 543/22 धारा 457,380 ता0हि0 पंजीबद्ध किया गया।
रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में आस पास के लोगो से लगातार पूछताछ कर व सूचनातंत्र सक्रिय कर तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरें के माध्यम से पता तलाश प्रारम्भ की गई तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 10.12.22 को 03 नाबालिक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होनें उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किया तथा कुछ सामान एक अन्य आरोपी शंकरलाल कुशवाहा पिता सुखराम कुशवाहा निवासी बिजुरी को बेचना बताया जिनके कब्जे से चोरी गया मशरूका 01 नग सैमसंग कम्पनी का एसी, 01 नग कूलर, 08 नग वासिंग मशीन का ड्रेन पाईप एवं 01 नग वैक्यूम पम्प कीमती 60,000 रूपये को जप्त किया गया तथा 03 नाबालिक किशोर व एक आरोपी शंकरलाल कुशवाहा पिता सुखराम कुशवाहा निवासी बिजुरी गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपूपपुर एवं श्रीमान एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी० आर०के० बैस के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्र. आर0 84 सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0 122 संजीव त्रिपाठी, आरक्षक विनोद मरावी, आरक्षक अमित पटेल व चालक आर0 262 रिन्कू गोले की सराहनीय सफलता रही!
No comments:
Post a Comment