प्रभारी मंत्री को बदनाम करने की साजिश, नहीं हुई कार्यवाही तो पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी देंगे इस्तीफा
माया बाजाज, विजय बुधवानी, पुष्पा गुप्ता सहित अन्य के अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की मांग, प्रभारी मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
इंट्रो :-बिना नोटिस मौखिक आदेश के आधार पर डॉक्टर दंपत्ति के निर्माणाधीन भवन बलपुरवा में बुलडोजर चलाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, जहां रविवार को प्रवास के दौरान शहडोल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद बीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल को शोषित एसटी, एससी पिछड़ा वर्ग द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। जिसमें उल्लेखित कार्यवाही स्थल के समीप माया बाजाज,विजय कुमार बुधवानी एंड फैमिली, पुष्पा गुप्ता, मनोज गुप्ता,सुभद्रा मिश्रा, संदीप शुक्ला सहित अन्य के निर्माण को अवैध बताकर कार्यवाही की मांग रखी गई है।
शहडोल:- एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा शहडोल पहुंचे तो एसटीएससी एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा जय स्तंभ के समीप कारवे को रोक कर ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही स्थल के समीप अन्य अवैध बिना मंजूरी निर्माणाधीन भवनों पर क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की मांग की गई जिनमें विभिन्न अवैध निर्माणों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया ,साथ ही डॉक्टर कुलदीप पटेल के निर्माणाधीन भवन पर की गई कार्यवाही एवं झूठे मामले में फंसाने पर भी मामला समाप्त करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों बिना नोटिस बिना सूचना दिए बलपुरवा में स्थित डॉ कुलदीप पटेल के भवन पर नगर पालिका द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की गई थी जो मामला समय के साथ धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।
आदिवासियों की भूमि हो चिन्हित
सौंपा ज्ञापन के प्रथम बिंदु में उल्लेख किया गया कि पूरे जिले मे बहुत सी ऐसी जमीने है जो 1955-59 या उसके बाद भी आदिवासियों की थी. राजस्व अभिलेखों में फर्जी या गलत प्रविष्टि करके गैर आदिवासियों द्वारा अभिलेख बनवाकर अनुचितं लाभार्जन किया जा रहा है। इस बावत जिले में राजस्व अभिलेख चिन्हित कर सही कराये जाये, उनमें हो रहे निर्माण व उसके उपयोग तत्काल रोके जाये। एसटी,एससी और पिछड़ा वर्गके ऊपर शासन प्रशासन का दुरूपयोग करके पूरे जिले में फर्जी मुकदमें चलाकर प्रताडित किया जा रहा है, यह सब समाप्त कराये । एवम ऐसी हरकतों से शासन की बदनामी हो रही है और इसका दुष्परिणाम आगामी चुनाव दिखेगा। असंतोष उग्र और असहनीय हो रहा है।
झूठे मामले में फंसाने की चेष्टा
शिकायत में उल्लेख किया गया कि यही उपेक्षा और शोषण की स्थिति एसटीएससी एवं पिछड़ा वर्ग की बनी हुई है जिसके उदाहरण स्वरूप शहडोल वार्ड कं. 17 / 22 में ख.कं. 118/1/1 मे भूमिस्वामी द्वारा नगरपालिका से मंजूरी दिनांक 25.05.22 लेकर किया गया निर्माण, बगैर नोटिस के मई को करीब 1.00 बजे दोपहर-भूमिस्वामी द्वारा आवेदन देने के बावजूद गुंडागर्दी करके तोड़कर नगरपालिका ने लाखों की क्षति पहुंचाया. यह क्षतिपूर्ति दिलायें व दोषियों को जेल भेजे। नगर पालिका द्वारा अपना दोष छिपाने के लिये इस गलत कार्य में संलग्न कर्मचारियों से झूठी शिकायत कराके उल्टे निर्दोष भू-स्वामी डा. कुलदीप पटेल को झूठे मामलो मे फंसाने की चेष्टा हो रही है. इसे समाप्त करे. इन डा. कुलदीप पटेल की कभी कोई शिकायत नही रही।
इन अवैध निर्माण पर हो कार्यवाही
वही ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उल्लेखित कार्यवाही स्थल के समीप बस स्टैंड के पास हाल में बलपुरवा के रोड ख. कं. 118 से लगी शासकीय आम निस्तार की भूमि पर माया बजाज, संजय कुमार, बुधवानी, विजय कुमार बुधवानी, अजय कुमार बुधवानी, मनोज कुमार गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, सुभद्रा मिश्रा, संदीप कुमार शुक्ला आदि द्वारा आवासीय व व्यवसायिक निर्माण बगैर मंजूरी के किया गया, व अनुचित लाभार्जन किया जा रहा है, अंदर ही अंदर निर्माण निरंतर है और खुलेआम कहा जा रहा है कि हम नगरपालिका में 5.00 लाख दे आये है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता । इसे तत्काल रोककर तोडा जाये और इन अपराधियों को लोग संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत भी जेल भेजा जाये।
प्रभारी मंत्री को बदनाम करने की साजिश
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा को सौंपे पर गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विशेष समाज द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री का नाम लेकर इस मुद्दे को जोड़ा जा रहा है जबकि प्रभारी मंत्री का इस मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है उन्हें मात्र बदनाम करने की कोशिश की जा रही है यदि इस संबंध में ठोस कार्यवाही नहीं होती तो पिछड़ा वर्ग सामूहिक तौर पर भाजपा के विभिन्न पदों से इस्तीफा देकर उग्र आंदोलन करने को विवश होगा इसका प्रभाव आगामी चुनाव पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा कार्यवाही ना होने पर आंदोलन अनशन एवं धरना करने पर विवश होने की बात भी ज्ञापन में कही गई है।
ये रहे ज्ञापन में मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शत्रुघ्न पटेल,शिव कुमार पटेल, प्रवीण नामदेव, आदित्य जयसवाल ,राजकमल बर्मन, इंजीनियर विजय सिंह, दीप नारायण, राम सरोवर अगरिया ,रविंद्र प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष ओबीसी महासंघ शहडोल ,एडवोकेट राम नरेश वर्मा ओबीसी महासभा जिला सचिव शहडोल,प्रो बीपी पटेल, आर के पटेल, आर एस पटेल ,राजेश सोंधिया ,चंद्रमणि पटेल ,प्रदीप पटेल प्रभात पटेल ,लखन पटेल, श्यामा पटेल, सत्यम पटेल ,अमित यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment