Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, September 9, 2023

अनूपपुर पुलिस के द्वारा लाखों की लूट करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार



अनूपपुर पुलिस के द्वारा लाखों की लूट करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया गया 30,000/-रु. का ईनाम उद्घोषित


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-दिनांक 08.09.2023 को फरियादी बरकत अंसारी पिता मकसूद आलम निवासी ग्राम बसखली के द्वारा थाना कोतमा में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 08.09.2023 के 18ः30 बजे 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कोतमा-बिजुरी राज्यमार्ग के मध्य फरियादी के घर में घुसकर भय कारित कर घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के द्वारा फरियादी के घर से सोने चांदी के आभूषण लूट लिया गया था। उक्त सूचना पर थाना कोतमा में अपराध क्र. 371/23 धारा 458, 392 भादवि में लूट अपराध अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।


प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अति0पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना देने वाले एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाले व्यक्तियों को 30,000/-रुपये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा लगातार 24 घण्टें अपने कर्तव्यों का परिश्रम के साथ निर्वहन करते हुए सूत्रों से प्राप्त जानकारी, आरोपियों के हुलिया एवं अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए आरोपियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर तीन आरोपियों क्रमश: 01. छोटू सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कठोतिया थाना मनेन्द्रगढ़ छ.ग. हाल निवासी ग्राम भालमुड़ी थाना बिजुरी 02. रोशन गोंड़ पिता रमेश गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी कोरकू मोहल्ला रामनगर एवं 03 गणेष सिंह पिता गजाधर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 धनपुरी जिला शहडोल को 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपियों के द्वारा लूट की गयी सम्पत्ति आभूषण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। लूट की गयी सम्पत्ति आभूषण आदि को घटना के उपरांत आपस में बांट लिया गया था। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है एवं आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी ज्ञात किया जा रहा है। आरोपियो के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की गंभीर घटना व अपराध घटित किए जाने की संभावना है, अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाने वाली टीम को प्रोत्साहन स्वरुप उद्घोषित ईनाम वितरित किया जाएगा। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के कुशल मार्गदर्शन, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  शिवकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसडीओपी कोतमा बीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी कोतमा, थाना प्रभारी बिजुरी, थाना प्रभारी रामनगर, चौकी प्रभारी फुनगा व सायबर सेल की गठित संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages