Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, December 21, 2023

6 माह बीतने के बाद भी निदाई व गर्मी मे कराये गये कार्यों के मजदूरी का नहीं मिला भुगतान, वन मंडल अधिकारी से भुगतान लेने पहुंचे मजदूर



6 माह बीतने  के बाद भी निदाई व गर्मी मे कराये गये कार्यों के मजदूरी का नहीं मिला भुगतान, वन मंडल अधिकारी से भुगतान लेने पहुंचे मजदूर


 कहीं वन मंडलाधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारीयों के ताल मेल के शिकार तो नहीं हो रहे गरीब मजदूर....?


रसूक के चर्चे आम :-पढ़े नीचे 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇



अनूपपुर :- वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत बीते गर्मी के दिनों में मजदूरों द्वारा करवाए गए कार्यों का भुगतान आज दिनांक तक न मिलने से परेशान मजदूरों ने दीनांक 20 दिसम्बर को वन मंडल कार्यालय अनूपपुर में पहुंच कर वन परिक्षेत्र बिजुरी में कराए गए वृक्षारोपण कार्यों में निंदाई तथा गर्मी मे कराए गए आग बुझाने के कार्यों का भुगतान लंबित होने पर मजदूर पहुंचे वन मंडल कार्यालय बताया जा रहा की गर्मी मे फायर का काम किया गया परंतु 6 माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है!वहीं कुछ मजदूर जिन्होंने निदाई का काम लगभग 2-3 माह पूर्व किए थे आज तक भुगतान नहीं किया गया! मजदूरों ने बताया कि लगातार बीट गार्डो से बताया जा रहा है परंतु हर माह यही कहा जाता है की 1 सप्ताह मे हो जाएगा परंतु आज तक भुगतान नहीं हुआ है हम गरीब कहा जाए बीट गार्ड कहते हैं कि बिल भेज दिया गया है भुगतान होगा पर हम अपना भरण- पोषण कैसे करें मजदूरी करके पेट पलते हैं! मजदूरों ने यह भी बताया कि वन परिक्षेत्र बिजुरी से भुगतान के लिए कागज वनमंडला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है लेकिन वनमंडल अधिकारी आखिर किस लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं यह भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है!


 सुर्खियों में रहते हैं वन मंडल अधिकारी -पढ़े खबर 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


हालांकि वन परिक्षेत्र अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने के लिए दबाव बनाने व राजी न होने पर मानसिक प्रताड़ना करना भी साहब के लिए आम बात हो गई है जिसकी शिकायत पूर्व में आधा दर्जन वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने वन मंडल अधिकारी के विरुद्ध सीसीएफ सहित उच्च अधिकारियों के समक्ष की गई थी जिसकी जांच भी हुई लेकिन कार्यवाही आज दिनांक तक लंबित है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्व में हुई शिकायत से नाराज अधिकारी द्वारा वन परिक्षेत्र बिजुरी से भुगतान हेतु भेजे गए दस्तावेजों को दरकिनार करते हुए 6 माह बीतने के बाद भी गरीब मजदूरो के मजदूरी का भुगतान न करना कई प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages