Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, April 26, 2024

बोर्ड कक्षाओं में विद्या भारती सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के भैया-बहिनों का बेहतर प्रदर्शन।



बोर्ड कक्षाओं में विद्या भारती सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के भैया-बहिनों का बेहतर प्रदर्शन


अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार ):-माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाइस्कूल,हायर सेकेंडरी परीक्षाओ एवम राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक  व पूर्व माध्यमिक परीक्षाओं में सरस्वती अनूपपुर  के भैया-बहिनों  ने सराहनीय परीक्षा परिणाम दिया है।पांचवी कक्षा में बहिन अन्नू चौधरी, रेशमा पटेल,आयुषी गुप्ता क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहीं।36 भैया-बहिनो में से32भैया-बहिन 85%+रहे। कक्षा का प्रतिशत 95.8 रहा।इसीप्रकार आठवीं कक्षामे 42 में से 40 भैया-बहिनA+(85+)रहे।बहिन शिखा नापित88%दीपिका तिवारी87%,आयुषी चौधरी86%,हेमलता पटेल85.6%सेजल पाण्डेय85.4%के साथ क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान पर रहे।हाइस्कूल की कक्षा में बहिन अर्पिता तिवारी85.8%, कीर्ति वर्मा82.4%,शेखर नापित80.8,आँचल पटेल 78.6%जयति सिंह76.2%के साथ क्रमशः प्रथम से पंचम स्थान पर रहे।हायर सेकेण्डरी की कक्षा में भैया अभिषेक जाटव 81.2%,विशाल यादव 72%,रिद्धि साहू71.8%,दीपा त्रिपाठी69.8% वैष्णवी नापित 68%अंक अर्जित कर  प्रथम पांच स्थान हासिल किए।इन सभी भैया-बहिनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर माता-पिता,विद्यालय,नगर को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर विद्यालय,समिति ,आचार्य परिवार सभी उत्तीर्ण हुए भैया-बहिनो के उज्ज्वल भविष्य की कामनां करती है।विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे,प्राचार्य श्री सतीशचन्द्र सिंह,प्रधानाचार्य श्री नित्यानंद श्रीवास्तव व आचार्य परिवार भैया-बहिनो को व्यक्तिगत बात कर बधाई एवम शुभकामनाये प्रेषित किये। ज्ञात हो कि सरस्वती शिशु मंदिरों में अध्ययन के साथ-साथ विद्याभारती के लक्ष्य के अनुरूप शारीरिकशिक्षा,योग शिक्षा,संस्कृत शिक्षा,संगीत शिक्षा,नैतिक एवम आध्यात्मिक शिक्षा का समावेश करते हुए भैया-बहिनो को राष्ट्रप्रेम,प्रकृति प्रेम,प्रकृति दर्शन,व स्वावलंबन की शिक्षा प्रदान की जाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages