Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, June 1, 2024

आबकारी उप निरीक्षक ने की बड़ी कार्यवाही, 5 दिन बाद आरोपी के मित्र ने कर दी उपनिरीक्षक की शिकायत!!

 



जमुई में अवैध शराब बिक्री के मामले में उप निरीक्षक ने किसी कार्यवाही..अब कलेक्टर से हुई शिकायत


शहडोल : शासकीय कर्मचारी पर दबाव बनाना अब मानो ट्रेंड हो चुका है, बताया जाता है कि बीते दिनों जमुई में अवैध शराब बिक्री पर आबकारी उप निरीक्षक आरएस त्रिपाठी द्वारा कार्यवाही की गई थी जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक पर दबाव बनाने का कथित शराब कारोबारी जहां कार्यवाही की गई उसके मित्रों द्वारा उप निरीक्षक की मनगढ़ंत शिकायत की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई की शाम आरएस त्रिपाठी आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम जमुई में छापामार कार्यवाही कर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई और आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायलय  में प्रस्तुत किया गया। और 5 दिन बाद मामले में शिकायत का सिलसिला शुरू हुआ।


यह आया मामले में ट्विस्ट 


34 (2) आबकारी एक्ट की बड़ी कार्यवाही मानी जाती है ऐसे में 5 दिन बाद एक युवक वीरु जायसवाल शहडोल कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई की उसने अपनी मोटरसाइकिल कथित अवैध शराब कारोबारी जिस पर कार्यवाही हुई है को दवाई लाने हेतु दी थी और अब उसे भी मामले में फसाया जा रहा है जिस पर जांच कर आबकारी उप निरीक्षक पर कार्यवाही की जाए। अब सवाल यह उठता है कि जब 5 दिन से कहां थे, और उन्हें आबकारी उपनिरीक्षक से इतनी शिकायत क्यों है, वही इस मामले में सूत्रों की माने तो कथित आरोपी द्वारा काफी समय से बुढार से शराब लाकर शहडोल में बिक्री की जा रही थी तो वहीं बूढ़ार शराब ठेकेदार के इशारे में आबकारी विभाग शहडोल पर लगाम कसने यह शिकायत करवानी बताई जा रही है हालांकि मामले की पूर्ण पुष्टि जांच के आधार पर ही हो सकती है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages