Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, January 17, 2026

शिक्षा और सुविधाओं में निजी स्कूलों को मात देंगे सरकारी विद्यालय- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल



शिक्षा और सुविधाओं में निजी स्कूलों को मात देंगे सरकारी विद्यालय- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

थानगांव में 147 लाख की लागत से नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण, शिक्षकों से किया आह्वान


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने ग्राम थानगांव में शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने ₹1.47 करोड़ की लागत से तैयार अत्याधुनिक हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज सरकारी स्कूलों में निजी विद्यालयों से भी बेहतर व्यवस्थाएं मौजूद हैं। थानगांव का यह नया भवन आधुनिक कक्षाओं और बेहतरीन सुविधाओं से लैस है, जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


परंपरा और आधुनिकता का संगम

प्रदेश के हर जिले में सांदीपनीय विद्यालयों की स्थापना को लेकर श्री जायसवाल ने बड़ी बात कही। उन्होंने बताया कि ​यह पहल उज्जैन के सांदीपनि आश्रम की शिक्षा परंपरा से प्रेरित है।​मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इन स्कूलों के जरिए छात्र भगवान श्रीकृष्ण की तरह विद्या अर्जन करेंगे।​इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन को सार्थक बनाना और उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।


शिक्षकों की जिम्मेदारी सपनों को दें नया आकार

मंत्री दिलीप जायसवाल  ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की भूमिका याद दिलाते हुए कहा कि सिर्फ भवन निर्माण काफी नहीं है, असली निर्माण शिक्षक करते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आधुनिक युग की चुनौतियों को देखते हुए बच्चों को ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें कि वे जिला, प्रदेश और देश स्तर पर अनूपपुर का नाम रोशन कर सकें।


समय पर निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की सराहना

कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग (भवन) के कार्यपालन यंत्री  प्रभात लोरिया और उनकी टीम की प्रशंसा की गई। मंत्री ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण करना विभाग की सजगता को दर्शाता है। लोकार्पण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages