Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 5, 2021

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

 


कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

सीटी स्कैन एवं कोविड केयर सेंटर के संबंध में संकेतक मुख्य प्रवेष द्वार पर लगाने के दिए निर्देष



शहडोल(प्रकाश परिहार):- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय में बने 20 विस्तरीय कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीटी स्कैन एवं कोविड केयर सेेंटर के संबंध में संकेतक मुख्य प्रवेष द्वार में लगाने के निर्देष देते हुए कहा कि, जिससे मरीज इधर-उधर न भटके। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में मरीजो के बैठने के लिए कुर्सीयां आदि लगवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देषित किया कि, स्पष्ट शब्दो में कोविड केयर सेंटर एवं सीटी स्कैन सेंटर मुख्य प्रवेष द्वार पर अंकित किया जाए।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सिविल सर्जन ने अवगत कराया कि, 20 बेड् आक्सीजन सपोर्ट तैयार है साथ ही 10 बेड् आईसीयू में भी बने है। कलेक्टर ने कहा कि, मरीजो के मंनोरंजन के लिए एलईडी में संगीत आदि प्रसारित करवाए साथ ही वार्ड में कोरोना से बचाव के  फ्लैक्स आदि लगवाना सुनिष्चित करें।  जिससे मरीज कोरोना से बचावं के दिषा-निर्देषो से परिचित हो सकें। कलेक्टर ने खिडकियों में मच्छररोधी जाली आदि लगवाएं जिससे मरीजो को मच्छर से निजात मिल सके। कलेक्टर ने साफ-सफाई एवं स्वच्छता के निर्देष देते हुए कहा कि, प्रवेष द्वार पर्ष में पेंट आदि करवाएं एवं   सामने रखा हुआ मलवा अवषेष हटवाएं। जिससे कोविड केयर सेंटर साफ सुथरा दिखें।  कलेक्टर ने कहा कि, कोविड केयर सेंटर में यह सुनिष्चित करे कि मरीजो के साथ अनावष्यक भीड़ एकत्रित न हो तथा कलेक्टर ने निर्देष दिए है कि कोविड केयर सेंटर का डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्षित करे साथ ही कोविड केयर सेंटर केलिए एक अलग से सीयूजी नम्बर लें और उसे भी प्रदर्षित करें जिससे भर्ती मरीज के परिजन सीयूजी नम्बर से मरीज का हालचाल जान सकें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. जीएस परिहार, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, जीएम सहकारी बैंक श्री वाई के सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages