Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 29, 2021

नए प्रभारी के प्रभार लेने के बाद धनपुरी में अपराध पर लगा अंकुश, अपराधी बिलबिलाए

 


नए प्रभारी के प्रभार लेने के बाद धनपुरी में अपराध पर लगा अंकुश, अपराधी बिलबिलाए


शहडोल/धनपुरी(प्रकाश सिंह):-पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी और उप पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में  और  धनपुरी  थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे की सख्ती के कारण इन दिनों थाना धनपुरी  और थानांतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में अम्न चैन कायम है।  हालांकि जिन को अपराध की आदत पड़ गई है वे लोग थाना प्रभारी को हटाने के लिए कई जतन कर रहे हैं ।थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे  ने बताया कि  हम पूरी बारीकी के साथ पूरे क्षेत्र  कि निगरानी रख रहे है साथ ही आपराधिक कार्यों में लिप्त रहने वाले लोगो के खिलाफ  मुहिम चलाकर कार्रवाइयां कि जा रहगी है।  खास  तौर ऐसे तत्त्वों पर हमारी कड़ी नजर है जो दिन में सफ़ेद पोश बनकर घूमते हैं और रात होते ही आपराधिक कार्यों में सक्रीय हो जाते हैं। धनपुरी में कोरेक्स नशा सेवन,क्रय-विक्रय करने  वाले  लोगो को किसी भी हालत में  बख्शा नहीं जायेगा।  साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में जुआ के अपराध में पंजीबद्ध यदि किसी भी अपराध  में लिप्त पाए गए तो इन पर सख्त कार्रवाई कि जाएगी।  उल्लेखनीय  है कि थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के थाना सम्हालने के साथ ही पूरे धनपुरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में अमन कायम है और तेज़ी से अपराधियों की धर पकड़ जारी है जिसके कारण जुआं ,सट्टा अवैध  कोयला और कबाड़ के अवैध व्यवसाय करने वाले,नशे की सामग्री को समाज में  बेचने वाले  लोगो के हौसले पस्त है ।  पुलिस की सख्ती का सीधा असर आसामाजिक कार्य करने वाले लोगो पर पड़ा है जिसके कारण ऐसे लोग अब थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे  की कार्य प्रणाली का दुष्प्रचार  करने में  लग गए है। जबकि थाना प्रभारी और इनकी टीम  राउंड करते रहती हैं जिससे इनके धंधे/अवैध कार्यों का व्यवसाय भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ है, और पूरे कोयलांचल में इसी प्रकार की टाइट पुलिसिंग की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages