भाजपा प्रत्याशी अरुण जायसवाल बबलू को मिल रहा है वार्ड वासियों का समर्थन और प्यार
शहडोल:- जिले की नगर पालिका परिषद धनपुरी में चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है ! इस चुनाव में प्रत्याशी वार्ड विकास के लिए दावे करते नजर आ रहे हैं ! नगर के इस चुनाव मे प्रत्याशी वार्ड वासियों के घरों में जाकर मतदान से मत के आशीर्वाद मांग रहे हैं ! धनपुरी नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 से अरुण जायसवाल बबलू के द्वारा वार्ड में जागरूक मतदान के घर-घर जाकर मिल रहे और भाजपा के पक्ष में मत करने के लिए सहयोग मांग रहे हैं ! जिस तरह से आसपास के भाजपा प्रत्याशियों को भी इसका लाभ मिलेगा क्योंकि पूरे वार्ड में अब भाजपा की हलचल मची हुई है ! धनपुरी वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी अरुण जायसवाल बबलू ने मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहां की अगर मै जीता तो वार्ड के अंदर पूरा प्रयास करूंगा कि बिजली, पानी, साफ- सफाई , बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराऊंगा !जिससे वार्ड की जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े ! वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी को विश्वास है कि इस बार मुझे वार्ड की आम जनता सेवा का अवसर देगी ! जिससे मैं वार्ड की सेवा करूंगा आशा करता हूं कि वार्ड नंबर 17 से भाजपा की जीत होगी !
No comments:
Post a Comment