Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, June 9, 2022

एडीजी शहडोल जोन डी.सी.सागर ने किया जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रॉन्ग रूम का भ्रमण



एडीजी शहडोल जोन  डी.सी.सागर ने किया जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों एवं स्ट्रॉन्ग रूम का भ्रमण



अनूपपुर(कलम-क्रांति):-आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी शहडोल जोन  डी.सी.सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल के साथ दिनांक 09.06.2022 को अनूपपुर जिले के ग्राम बम्हनी, बरबसपुर एवं सीतापुर के संवेदनषील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया, एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी गयी। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की गयी एवं निर्वाचन में भाग लेने के लिए लोगों को उत्साहित किया गया। तद्उपरांत बीटीआई बिल्डिंग अनूपपुर के स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त भ्रमण के दौरान एडीजी शहडोल जोन  डी.सी.सागर द्वारा अत्यधिक संख्या में वारंट तामीली, बाउन्ड ओव्हर, फाईनल बाउन्ड ओव्हर की कार्यवाही, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के विरूद्व कार्यवाही एवं लायसेंसी शस्त्र अधिक से अधिक जमा कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को निर्देषित किया गया ।



भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक  डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अभिषेक राजन एवं एसडीओपी अनूपपुर  कीर्ति बघेल उपस्थित थें।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages