Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 25, 2022

तो क्या फिर सर्फा का रेस्ट हाउस बनेगा ऐशगाह,लिखी जाएगी भ्रष्टाचार की इबारत



तो क्या फिर सर्फा का रेस्ट हाउस बनेगा ऐशगाह,लिखी जाएगी भ्रष्टाचार की इबारत 

पूर्व चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी से हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी डोली शर्मा की बढ़ सकती है मुसीबतें...

नपा के पूर्व उपाध्यक्ष डोली शर्मा पर भारी पड़ रहा आम आदमी पार्टी का  युवा कैंडिडेट

भ्रष्टाचार के कई मामलों में चर्चो में रहे वार्ड नं 24 के प्रत्याशी डोली शर्मा, स्थानीय लोगों ने कहा पैराशूट प्रत्याशी...

पार्षद जी का चुनाव छोड़ उपाध्यक्ष की गोटी फिट कर रहे नेताजी, संजय बिगाड़ सकता है नेता जी का समीकरण 


इंट्रो:- शहडोल नगर पालिका चुनाव अपने पूरे सुरूर पर है, मतदान को लगभग 24 घंटे से है, अपने अपने स्तर पर प्रत्याशी अपने-अपने समीकरण भिड़ाकर चुनाव जीतने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में शहडोल नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 24 का चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां से बीते नगरी निकाय निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी से पटखनी खाने वाले पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली पार्टी प्रत्याशी हैं, हालांकि टिकट वितरण के बाद से ही स्थानीय लोगों ने कथित प्रत्याशी का विरोध प्रारंभ कर दिया था, तो वहीं अब क्षेत्र में पूर्व उपाध्यक्ष के तत्कालीन कार्यकाल के कथित भ्रष्टाचार की कतरन सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।


शहडोल :-पहले जो लोग कहते थे डोली है तो चुनाव में  सब मुमकिन है वे लोग बीते नगर पालिका चुनाव में गोपाल रत्नम निर्दलीय प्रत्याशी से डोली शर्मा के चुनाव में पराजित होने के बाद अब गली नुक्कड़ चौराहे पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि वार्ड नंबर 24 का दिलचस्प चुनाव में क्या 2017 की भांति डोली शर्मा को फिर चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ेगा... खैर यह तो आने वाला मतदान ही बताएगा लेकिन बीते कुछ दिनों में जैसे-जैसे नगरी निकाय निर्वाचन करीब आ रहा है वैसे वैसे डोली शर्मा के उपाध्यक्ष कार्यकाल के चर्चे जिले के गलियारों में जोरो से गुलजार हो रहे हैं, तो वहीं स्थानीय मतदाताओं की मानें तो वार्ड नंबर 24 में आम आदमी पार्टी के युवा कैंडिडेट संजय गुप्ता को अच्छा खासा जनसमर्थन मिल रहा है। जो जोकि उपाध्यक्ष का ख्वाब सजाए बैठे कथित नेताजी के लिए नुकसानदायक है हालांकि नेताजी को अपने वार्ड से ज्यादा अन्य वार्डों के के उपाध्यक्ष कैंडिडेट ना जीते इस बात की ज्यादा चिंता है। 


नेता जी भूले शतरंज के कायदे

शतरंज का खेल और राजनीति में कोई विशेष अंतर नहीं माना जाता शतरंज के खेल का नियम है कि पहले खिलाड़ी स्वयं का किला मजबूत करता है उसके बाद सामने वाले पर आक्रमण, लेकिन नेताजी इन नियमो को दरकिनार करते हुए अपने बुढार के तथाकथित साथी के साथ मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कैंडिडेट के खिलाफ पेपरबाजी सहित अन्य दावपेंचों इस्तेमाल कर रहे हैं...!! 


आरोपो से घिरा रहा कार्यकाल 

वार्ड नंबर 24 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण शर्मा डोली का नगर पालिका शहडोल में बतौर उपाध्यक्ष कार्यकाल भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरा रहा है, जहां कुछ लोग इसे विकास काल कहते हैं तो इसके विपरीत अधिकांश जनता इसे भ्रष्टाचार का चरम काल भी पुकारती है, तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कार्यकाल फर्जी टेंडर, पाइपलाइन घोटाला, शाश्कीय की राशि का दुरुपयोग, सर्फा रेस्ट हाउस बना ऐशगाह सहित कई मामलों में कार्यकाल और तत्कालीन नेता जी  चर्चा में रहें है।

कांग्रेस से करार की चर्चा 

सूत्रों की माने तो नेता जी आपने ही पार्टी के जीतने वाले पार्षद प्रत्याशियों की लइयालूट वाने में लगे हुए हैं ताकि उनके टक्कर में कोई भी उपाध्यक्ष  कैंडिडेट न रहे और जीतने के बाद वो कांग्रेस के एक धड़ या यूं कहें कि भाजपा की टीम भी के साथ मिलकर पंजा का अध्यक्ष, और फूल छाप उपाध्यक्ष का चर्चे में बना  अघोषित करार को मूर्त रूप दे सकें, चर्चा तो यहां तक है कि नेताजी अपने पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनने देना चाहते अपितु एक बार फिर डमी अध्यक्ष बैठा कर कांग्रेश के दूसरे धड़के साथ नापा में अपना स्वामित्व और प्रभाव कायम करना चाहते हैं।


उपाध्यक्षी में रोड़ा हो सकता है संजय..

कहते हैं कि महाभारत के संजय को दूर तक दिखता था वैसे ही वार्ड नंबर 24 से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी संजय मैं भी दूर तक व वार्ड का विकास एवं कथित भ्रष्टाचारी नेता को लेकर जनता के मन में अविश्वास देखते हुए वार्ड नंबर 24 से अपनी दावेदारी पेश की थी, और अब वही दूरदृष्टि सफल होती भी नजर आ रही क्योंकि दिन प्रतिदिन संजय गुप्ता का जनाधार वार्ड में बढ़ रहा है, तो भाजपा प्रत्याशी प्रवीण डोली शर्मा के उपाध्यक्ष ही कार्यकाल के भ्रष्टाचार की चर्चाओं पर विराम नही लग रहा जो कि डोली शर्मा के लिए नुकशान दायक साबित हो सकता है हालाकि यह चुनाव है यंहा पांसा कब पलट जाए कुछ कहा नही जा सकता। 


अमानत में खयानत की कतरन वायरल

मंगलवार 31 अक्टूबर 2017 को स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार की कतरन इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जो हमारी टीम तक पहुंची जिसमें तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली पर अमानत में खयानत करने के आरोप लगे हैं जिस मामले में स्थानीय परिवादी द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रवीण शर्मा डोली और तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधाकर सिंह व तत्कालीन अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध यात्राएं और उसका भुगतान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसमें अध्यक्ष एवं तत्कालीन उपाध्यक्ष डोली शर्मा के रीवा-जबलपुर भोपाल और दिल्ली की यात्राओं जिसकी ऑडिट के समय आपत्ति भी दर्ज हुई थी के देयकों  को अवैध माना गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages