Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 6, 2024

रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल के जीएम पर मुकदमा दर्ज



 रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल के जीएम पर मुकदमा दर्ज


शहडोल:- शहडोल पुलिस द्वारा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में ब्यौहारी पुलिस द्वारा अवैध रेत के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को पौड़ी तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान हाईवा ट्रक एमपी 19 जेड एफ 8119 को रोककर चेक करने पर हाईवा में रेत लोड पाया गया। ट्रक के चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम गोविंद प्रजापति पिता रामखेलावन प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कोलगवां जिला सतना का होना बताया एवं वाहन पर लोड रेत से संबंधित वैध कागजात मांगने पर कोई भी रॉयल्टी पर्ची या वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। वाहन चालक से गहराई से पूछताछ करने पर चालक ने अपने बयान में बताया कि ट्रक मालिक का नाम पीयूष सिंह बघेल निवासी जिला सतना है। साथ ही यह बताया कि वाहन स्वामी पीयूष सिंह बघेल ने उसे बिना रॉयल्टी पर्ची के ट्रक में लोड करके लाने के लिए भेजा है और पौड़ी रेत खदान का जनरल मैनेजर उत्तम शर्मा के द्वारा बिना रॉयल्टी पर्ची के ट्रक में रेत लोड कर परिवहन करने हेतु ट्रक रेत लोड कराया गया है। इस प्रकार यह बात सामने आई कि रेत ठेका कंपनी के जनरल मैनेजर के द्वारा स्वीकृत खदान से अवैध रूप से बिना रॉयल्टी पर्ची एवं वैध दस्तावेजों के ट्रक में रेत लोड कर विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित किया जाता है। इस प्रकार प्रकरण में पुलिस द्वारा हाईवा ट्रक क्र एमपी 19 जेडएफ 8119 मय रेत लोड कीमती करीब 10 लाख रू0 को जप्त कर वाहन चालक गोविंद प्रजापति, वाहन स्वामी पीयूष सिंह बघेल निवासी जिला सतना एवं जनरल मैनेजर उत्तम शर्मा, पौड़ी खदान ब्यौैहारी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4, 21 खनिज अधिनियम के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages