Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 7, 2025

5 लाख 22 हजार का लंबे समय से फरार चल रहा वसुली गिरफ्तारी वारंटी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार



5 लाख 22 हजार का लंबे समय से फरार चल रहा वसुली गिरफ्तारी वारंटी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं फरार चल रहे वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया ।  जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी आरती शाक्य के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक  विकास सिंह , सउनि प्रदीप अग्निहोत्री , प्र.आर. गुपाल सिंह यादव , आर लक्ष्मण डांगी, आर. रामनिवास गुर्जर के द्वारा  07 सितम्बर को  प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 48/2020 धारा 125(3) भरण पोषण अधिनियम में जारी गिरफ्तारी वसुली वारंट की राशि 522000 रूपए के वारंटी सुरेन्द्र कोल पिता शंभू कोल उम्र 36 वर्ष निवासी छुलहा नगधहा थाना कोतवाली हाल कोठी थाना बिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages