गणेश प्रतिमाओं का किया गया ससम्मान विसर्जन, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
नगर पालिका और पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशाशन के मैदानी अमला रहा मौजूद
अनूपपुर /बिजुरी(प्रकाश सिंह परिहार):- अनूपपुर जिले बिजुरी क्षेत्र मे नगर पालिका और पुलिस प्रशासन मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारी की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने विसर्जन कुंडो में गणेश प्रतिमाओं का ससम्मान विसर्जन किया। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 लोहसरा में स्थित भावनिया विसर्जन कुंड पर्याप्त व्यवस्था रही जिससे नगर की जनता व गणेश कमेटीयों ने पुलिस नगर पालिका प्रशासन की खूब सराहना की गई!विसर्जन कुंडो में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, पेयजल,पुलिस जवान, रस्सी, गोताखोर जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए गए। साथ ही सभी प्रमुख घाटों और वहां जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिले। प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि गणेश प्रतिमाओं को निर्धारित विसर्जन कुंडो में ही विसर्जित करें, अनावश्यक रूप से गहरे पानी की ओर न जाए, बच्चों और बुजुर्गों को विसर्जन स्थल से दूर रखने की अपील भी की गई।गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आए श्रद्धालुओं व अन्य लोगों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया!
No comments:
Post a Comment