Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 7, 2025

सरपंच द्वारा कलेक्टर को लगातार शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा शासकीय भूमि में अतिक्रमण



सरपंच द्वारा कलेक्टर को लगातार शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा शासकीय भूमि में अतिक्रमण

फुनगा हल्का पटवारी दीनदयाल टांडिया का मिल रहा संरक्षण

नीला नेट लगाकर रात में निर्माण करने की तैयारी ,आधे भूमि में निर्माण पूरा 



अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)। तहसील अनूपपुर के ग्राम फुनगा में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रेखा सिंह बार-बार कलेक्टर महोदय को शिकायत पत्र सौंपा गया था।  परंतु कलेक्टर को बार-बार शिकायत के बाद भी शासकीय भूमि अतिक्रमण करने वाले के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है ।

फुनगा हल्का पटवारी का संरक्षण 



पहले की स्थिति में निर्माण कार्य खुले में चल रहा था इसके बाद हल्का पटवारी ने जाकर ज्ञान दे दिया की खुले में बनाओगे तो ग्रामीण देखेंगे और फिर शिकायत करेंगे नेट लगाकर रात में निर्माण करोगे तो कोई नहीं देख पाएगा और पूरा कब्जा कर लोगे ।शिकायत के अनुसार फुनगा स्थित आराजी खसरा क्रमांक 452/1 रकबा 0.607 हे. (लगभग डेढ़ एकड़) शासकीय भूमि में से करीब एक एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जबकि शेष भूमि पर मकान निर्माण सामग्री का भंडारण कर निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही है।बताया गया है कि इस संबंध में दिनांक 18 अगस्त को नायब तहसीलदार कौशलेन्द्र मिश्र को सूचना देकर अवैध निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई थी, परंतु मौके पर पहुँचे पटवारी दीनदयाल टांडिया द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही अतिक्रमणकर्ताओं को रोका गया।

सरपंच श्रीमती रेखा सिंह ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि ग्राम फुनगा की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक 452/1 की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो परंतु यहां तो सिर्फ पैसा दो और अतिक्रमण करो वाला अभियान चल रहा है ।


पूर्व में 👆निर्माण सामग्री एकत्रित किया गया था और आधे भूमि में अतिक्रमण कर लिया गया था..


वर्तमान में👆 अतिक्रमण किया जा रहा है उसका फोटो

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages