प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में गुड़वत्ता विहीन कार्य कर जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार
इंट्रो :-कोतमा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोठी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे निर्माण कार्य में जमकर गुणवत्ता विहीन कार्य कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप भवन निर्माण, रोड निर्माण, प्योर ब्लॉक निर्माण का कार्य किया जा रहा है हमारी टीम द्वारा जब भवन को देखा गया तो उस भवन का छत भी सीपेज था तब ग्रामीणों और वह उपस्थित लोगों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे कई जगह में छत में सीपेज है जिसके कारण जल्द से जल्द पुट्टी करा कर ढका जा रहा है ।
जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में हो रहे बिल्डिंग निर्माण कार्य जिसमे हुए नए भवन निर्माण के छत में सीपेज और साथ ही हॉस्पिटल गेट के सामने बने रोड जोकि पूरी तरह गुणवत्ता विहीन मटेरियल से बनाया गया था जिसे बने विगत 1 महीने भी नहीं हुए और रोड का पता भी नहीं चल पा रहा था हमारी टीम द्वारा जब जानकारी मिली तो देखा गया की रोड के ऊपर हाफ इंची ढलाई कर लीपा पोती में उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था जो कि गुणवत्ता विहीन मटेरियल के सहारे ढलाई कार किया जा रहा था जिस की मौके पर फोटो उपलब्ध है। ग्रामीणों द्वारा जब चर्चा किया गया तब बताया गया कि इस भवन को देखने इंजीनियर आना भी उचित नहीं समझते ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है जिसमें आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई भी नहीं हुई है इंजीनियर के साइड में ना आने के एवज में कमीशन के रूप में मोटी रकम चढ़ावे के रूप में दी जाती है जिस कारण इंजीनियर साइड आना उचित भी नहीं समझते हैं ।जिस निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है उक्त एजेंसी द्वारा बिजुरी कॉलेज का,गर्ल्स हॉस्टल बिजुरी और तहसील बिजुरी का कार्य भी कराया जा रहा है जिसकी जांच होने के बाद ही भवन को उपयोग में लेना चाहिए ।
हो सकती है अप्रिय घटाना
जहा एक ओर प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री का सख्त आदेश है कि स्वास्थ्य विभाग को ले कर किसी भी प्रकार की गलती न हो उसके बाद ही अनुपपुए कलेक्टर द्वारा सकती से पालन करने का आदेश दिया गया है जिसको ठेकेदार द्वारा आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य गुड़वत्ता विहीन करवा कर सरकारी पैसो का दोहन किया जा रहा...जांच होने के बाद ही भवन की उपयोगिता की जाए जिससे किसी प्रकार की घटना न हो सके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में हो रहे गुणवत्ता विहीन कार्य एवं उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं उनकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही की जाए जिसकी मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जा रहा है। ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद यह भी बताया गया की गोयंका नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है वह पूरी तरह गुणवत्ता विहीन कार्य है जिसकी जांच जल्द से जल्द ना हुई तो जिस तरह एक ही बारिश में रोड बह और भवन का छत सीपेज हो गया जो कि सीधे सीधे गुड़वत्ता विहीन कार्य को दर्शाता है गई और साथ ही प्योर ब्लॉक का कार्य भी गुणवत्ता विहीन है, अगर जांच ना हुई और कार्य में सुधार ना करवाया गया तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है जल्द से जल्द उक्त ठेकेदार के ऊपर जांच कर गुणवत्ता विहीन कार्य पर रोक लगाकर करवाई किया जाये।।
भौतिक सत्यापन से खुलेगी पोल
उक्त निर्माण एजेंसी द्वारा जिस प्रकार घटिया मटेरियल का उपयोग कर गुड़वत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिस भवन के नीचे रोजाना 100 से 150 लोगो का आना जाना बना रहेगा...निर्माड एजेंसी द्वारा जहा भी कार्य कराया जा रहा है उन सभी कार्यो की भौतिक सत्यापन करने के बाद ही उपयोगिता में लेना चाहिए जिस्से किसी भी अप्रिय घटना को रोक जा सके।
इनका कहना है
अगर ऐसा निर्माण कार्य किया जा रहा है तो आप शिकायत दीजिए हम आपकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक भेजेंगे।
के.एल. दिवान
खंड चिकित्सा अधिकारी(BMO) कोतमा
मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है, जल्दी मैं स्वयं पहुंचकर मौका मुआयना करूँगा, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बी डी सोनवानी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर
No comments:
Post a Comment