Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 5, 2021

बिजुरी थाना अंतर्गत कंटेंटमेंट एरिया का अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण- दिए आवश्यक निर्देश

 


बिजुरी थाना अंतर्गत कंटेंटमेंट एरिया का अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण- दिए आवश्यक निर्देश

लॉक डाउन का उलंघन करने वाले व्यक्तियो पर करे कार्यवाही-अतरिक्त पुलिस अधीक्षक




अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत  बढ़ते कोरोना संक्रमण व आम आदमी की सुरक्षा को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी  ऋषि सिंघई द्वारा दिनांक 04-05-2021 को वार्ड क्र.- 7 सरदार भगत सिंह वार्ड,10 सेठ चुन्नी लाल वार्ड,11 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड एवं 12 संजय गांधी वार्ड में विगत 1 सप्ताह से 37,23, 21,16 पॉजिटिव केश पाए जाने के कारण वार्ड नंबर 7,10,11,12 की समस्त व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है करुणा वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 रेगुलेशन 2020 अंतर्गत उक्त एरिया के लिए सर्विलेंस दल गठित किया गया है जिसमें समन्वय अधिकारी ऋषि सिंघई(अनुविभागीय दंडाधिकारी)मो.-9630130255 एस.एस. बघेल (एसडीओपी कोतमा)मो.- 9424399000  एसिडेंट कमांडर रामखेलावन सिंह (नायब तहसीलदार)मो.-9424706159 राजस्व अधिकारी नरेश सोनी मो.-9165603334 एवं आर.बी. चौधरी मो.-8817177173 पुलिस अधिकारी सुमित कौशिक (थाना प्रभारी)मो.-79066362301  सुश्री मीना कोरी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी)मो.-9977114850 है।कंटेंटमेंट प्लान एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु डॉक्टर  के.एल दीवान मो.- 930290006,8989496088नोडल अधिकारी रहेंगे।



दिनांक 05.05.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन द्वारा थाना बिजुरी एवं थाना कोतमा में घोषित कन्टेन्मेंट एरिया का निरीक्षण कर वहाॅ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कन्टेनमेंट एरिया में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सिफ्टवार डियूटी हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। फिक्स प्वाईटों का भ्रमण कर डियूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक डियूटी करने की हिदायत दी गई। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा, थाना प्रभारी कोतमा एवं थाना प्रभारी बिजुरी साथ में उपस्थित रहें। लाॅकडाॅउन का उलंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages