Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, June 5, 2021

पेड़ पौधो से प्राकृतिक संतुलन के साथ प्राणवायु आक्सीजन मिलती हैं:- कझंरकर मुख्यमहाप्रबंधक हसदेवक्षेत्र

 


पेड़ पौधो से प्राकृतिक संतुलन के साथ प्राणवायु आक्सीजन मिलती हैं:- कझंरकर मुख्यमहाप्रबंधक हसदेवक्षेत्र


बिशव पर्यावरण दिवस पर ब‌क्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर/बिजुरी:- एस.ई.सी.एल हसदेवक्षेत्र के मुख्यमहाप्रबंधक के द्वारा आज  विशव पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेवक्षेत्र क्षेत्र में बनें नवनिर्मित भवन का उदघाटन के साथ-साथ उसी मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित  किया गया और इस दौरान एस.ई.सी.एल हसदेवक्षेत्र के श्री यू.टी कझंरकर  महाप्रबंधक के द्वारा कोविड- 19 के पालन के साथ शोसल डिस्टेंसिंग पालन में मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए  सीमित  स्टाफ के साथ सार्ट  और संक्षेप में  वृक्षारोपण कार्य किया गया है समाज के बुद्धिजीवियों और समाज सेवियों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ पौधो से प्राकृतिक संतुलन के साथ प्राणवायु आक्सीजन सृजन के लिए पेड़ पौधों से वायुमंडल के प्रदुषण को कम करते हैं और वहीं दूसरी ओर मिट्टी के कटाव बाढ़ भूस्खलन रोकने के साथ साथ हमें आवश्यक जलाउ लकड़ी इमारती लकड़ी फल फूल भी प्रदान करते हैं आज हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता आवश्यक है महामारी काल में मानवीय कुठाराघात से जहां एक ओर पेड़ पौधो से प्राकृति आहत हैं वहीं दूसरी ओर हमारा वायुमंडल दूषित होते जा रहा है मुख्य महाप्रबंधक हसदेवक्षेत्र के यूं टी कझंरकर ने विश्व पर्यावरण दिवस  की बधाई शुभकामनाए दी है और इसी अवसर पर अपील करते हुए कहा कि जल जमीन जंगल मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है इसे संतुलन स्थापित करने के लिए हम सब शपथ लें एक ब्यति 5-5 पेड़ लगाए और मानव जीवन के लिए प्रकृति को संतुलन स्थापित करें इस कार्यक्रम में उपस्थित संजीव आंनद मनोज बिशनोई  एरिया सेफ्टी आफिसर संजय सिन्हा  रेग्नूबिभाग लक्ष्मण सेनगुटटुवन एसओ सिविल बिभाग एम पी सिंह कोरजा सबेरियाएम उदय राजू  रामनगर सबेरिया तालाराम सुथार बिजुरी कालरी सबेरिया के आलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages