बिलासपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 150 मिलियन लदान टन आंकड़े को पार करने पर मजदूर कांग्रेस ने दिया कर्मचारियों को बधाई
अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार ):- रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , संयुक्त महामंत्री सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव , अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर ने मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहायक एवं वरीष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी रविश कुमार से 14 मार्च 2022 को मुलाकात कर भारतीय रेल में बिलासपुर मंडल की 150 मिलियन टन लदान का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाने पर बधाई दी ,13 मार्च को बिलासपुर मंडल ने 150 मिलियन टन लदान के रिकार्ड को 14 मार्च 200 मिलियन टन लदान कर नया रिकार्ड बना दिया , यह भारतीय रेलवे के इतिहास में किसी भी मंडल द्वारा किया गया अब तक का सर्वाधिक लदान है , यह उपलब्धि हमारे मेहनतकश रेलवे कर्मचारियों के कारण संभव हो पाया है , इसके लिए रेल कर्मचारी एवं रेलवे प्रशासन को मजदूर कांग्रेस की ओर से बधाई |
बिलासपुर मंडल ने अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत् एवं अनुशासित प्रयास तथा कुशल प्रबंधन से विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए अपने सर्वाधिक लदान करने वाले मंडल में से एक होने के खिताब एवं परंपरा को बरकरार रखने की ओर अग्रसर है । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी ठोस इरादों की बदौलत बिलासपुर मंडल वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 अप्रैल’ 2021 से 13 मार्च ’ 2022 तक 150 मिलियन टन माल लदान करते हुये 150 मिलियन टन माल लदान को करने में सफल रही
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा दिनांक 14 मार्च 2022 को बिलासपुर रेल मंडल सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय सहित समस्त अधिकारियों तथा रेलकर्मियों को उनके बेहतरीन प्रयासों की सराहना करते हुये शुभकामनायें दी गई , साथ ही बिलासपुर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों के नाम के शुभकामनाएं संदेश जारी कर बधाई दी!
No comments:
Post a Comment